हमीरपुर और मंडी जिला के प्रभावितों ने एक स्वर में फूंका संघर्ष का बिगुल 

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा । हमीरपुर और मंडी जिला की सीमा पर स्थित अवाह देवी मंदिर  में एनएच 3 प्रभावित पीड़ित मंच की बैठक आयोजित की गई जिसमें  कोट से लेकर सरकाघाट, धर्मपुर  तक के पीड़ित  शामिल हुए।  एनएच की समस्याओं को लेकर आयोजित इस बैठक में हमीरपुर और मंडी जिला के प्रभावितों ने  संघर्ष का बिगुल फूंक दिया है।

Advertisements

बैठक में दो टूक निर्णय लिया गया कि आगामी दो सप्ताह में कोट से लेकर धर्मपुर तक निर्माण कंपनी ग्रेडिंग कर सड़क की हालत सुधारे, गड्ढों को भरे और गिर रहे मकानों की सुरक्षा सुनिश्चित करे वरना 25 अगस्त को निर्माण कंपनी के खिलाफ चक्का जाम कर दिया जाएगा। इस बारे में मंच की तरफ से एनएचएआई, एनएच निर्माण कंपनी, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, संबंधित एसडीएम और पुलिस स्टेशनों को लिखित नोटिस भी दे रहा है। 

इस बारे में पीड़ितों और प्रभावितों का कहना है कि हमीरपुर जिला के कोट से लेकर सरकाघाट, धर्मपुर तक सड़क की हालत खस्ता होने के कारण नित हादसे हो रहे हैं। खुदाई से मकानों की नीवें नंगी हो गई है। कोई सुनने वाला नहीं।  एनएच के निर्माण को शुरू हुए करीब डेढ़ साल होने को है लेकिन अभी तक डंगे लगाने का काम पूरा नहीं हो  पाया है। मुआवजा देने में बंदरबांट हुई है। रसूखदारों को मुआवजा मिलनेवके बावजूद उनके मकान बचाए जा रहे हैं। ऐसे में अब मंडी और हमीरपुर जिला के लोग मिलकर संघर्ष करेंगे।

बॉक्स 

इन मुद्दों पर हुई गहमागहमी

बैठक में एनएच निर्माण से प्रभावित और पीड़ितों ने  मिलकर नई रणनीति के तहत कोट, ठाणा दरोगन, टौणी मंदिर, पंजोत,  समीरपुर, चोलथला,  सरकाघाट,  सज्जऊ पीपलू , लौंगनी, धर्मपुर   सेक्टरों का गठन कर संघर्ष को और तेज करने का निर्णय लिया।  इसके अतिरिक्त एनएच निर्माण में डंगे , पानी निकासी मुआवजा,  बेतरतीब खुदाई से मकानों को पहुंची क्षति , कोट से लेकर सरकाघाट तक सड़क की बदहाल हालत , डीपीआर से छेड़छाड़ जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई।

बॉक्स 

हमीरपुर व मंडी के जन प्रतिनिधि दिखे संघर्ष के लिए तैयार बैठक में जन प्रतिनिधियों सज्जाउपीपलू वार्ड की जिला परिषद सदस्य  वंदना गुलेरिया, एपीएमसी के पूर्व चेयरमैन प्रेम कौशल , समीरपुर वार्ड से जिला परिषद सदस्य पवन कुमार,  पूर्व जिला परिषद सदस्य संगीता शर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रोमिला, हिमाचल किसान  सभा के रंजन शर्मा, जोगिंदर कुमार, समीरपुर पंचायत प्रधान चंद्र मोहन, पंचायत प्रधान बारी रविंद्र ठाकुर , प्रधान टपरे दीवान चंद, पंचायत बगवाड़ा प्रधान देश राज चंदेल, बराड़ा  पंचायत प्रधान अनिल परमार, प्रधान चमन ठाकुर पंजोत , रमेश चंद भरद्वाज, अश्वनी  उप प्रधान समीरपुर मौजूद रहे। इसके अतरिक्त पीड़ित प्रभावित मंच की तरफ से अमीं  चंद, अजय चौहान, रजनीश शर्मा, जोगराज, हाकम सिंह, रीना चौहान, संजीव चौहान, इत्यादि ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here