9 अगस्त को पंजाब बंद के आह्वान का बेगमपुरा टाइगर फोर्स ने किया समर्थन: सनी सीना/भूपिंदर माना 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बेगमपुरा टाइगर फोर्स की एक आपात बैठक नज़दीकी गांव माना में सन्नी सीना प्रधान हलका चब्बेवाल व भूपेंद्र माना उप-प्रधान हलका चबेवाल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में फोर्स के राष्ट्रीय चेयरमैन तरसेम दीवाना, प्रदेश प्रधान वीरपाल ठरोली, दोआबा प्रधान नेकू अजनोहा तथा जिला प्रधान हैप्पी फतेहगढ़ विशेष रुप से शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि मणिपुर एक्शन कमेटी द्वारा 9 अगस्त को पंजाब बंद के आह्वान का बेगमपुरा टाइगर फोर्स पूरा समर्थन करती है। उन्होंने कहा  कि मणिपुर जातीय हिंसा की चपेट में है, जहां 160 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध हुए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। उन्होंने कहा कि सरकार राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को अंजाम दे रही है, क्योंकि 2024 में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेगपुरा टाइगर फोर्स देश में हो रहे अत्याचारों का कड़ा विरोध करती है और अत्याचारों के खिलाफ काम करने वाले संगठनों के साथ हमेशा सहयोग करती है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में मानवता का गला घोट दिया गया है, इसलिए बेगमपुरा टाइगर फोर्स 9 अगस्त को पंजाब बंद के आह्वान का पूरा समर्थन करती है।

उन्होंने कहा कि भारत के सभी संगठनों को एक मंच पर इक्ठे हो कर एस.सी. समाज पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लड़ना चाहिए ताकि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की सोच को बचाया जा सके और मणिपुर के अपराधियों को फांसी दी जाये।

इस अवसर पर औरों के अतिरिक्त मीडिया इंचार्ज चंद्र पाल हैप्पी, मनप्रीत कोहली, अजय कुमार, विक्की सिंह पुरहीरां, गुरप्रीत कुमार, सन्नी सीना, भिंदा सीना, अमनदीप, दोआबा इंचार्ज जस्सा सिंह नंदन, सतीश कुमार शेरगढ़,  चरणजीत सिंह डाडा, बलविंदर शेरगढ़िया, गगनदीप शेरगढ़िया, अमरीक शेरगढ़िया, भूपिंदर माना, अवतार तारी माना, विजय कुमार शीहमार, हरि राम अदिया, जिला प्रधान भवाधस, पम्मा डाडा, जसवीर शेरगढ़िया, अमरीक सिंह शेरगढ़िया, गोगा मांझी, राज कुमार बद्धन, राकेश कुमार भट्टी, अशोक कुमार, डिंपी, अविनाश सिंह, अमनदीप सिंह, चरणजीत सिंह, इंद्रपाल सिंह, विशाल बस्सी बाहियां, बिट्टू विर्दी पंच शेरगढ़, कमलजीत सिंह, ज्ञान चंद, मुसाफिर सिंह, शेरा सिंह, मनीष कुमार, दविंदर कुमार, चरणजीत डाडा, नरेश कुमार शहरी प्रधान, बाली, गुरप्रीत गोपा, निक्का बस्सी किक्रां, रवि, दीपू नलोइया, भूपिंदर कुमार बद्धन, अवतार डिंपी, चरणजीत डाडा, कमलजीत डाडा सहित फोर्स के अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here