गांव बीहड़ां से अगवा बच्चे को पुलिस ने 24 घंटे में किया बरामद, सैलाखुर्द निवासी आरोपी जैसमीन व उसका देवर जीता काबू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। थाना माहिलपुर पुलिस ने गांव बीहड़ा से ढाई साल के बच्चे को अगवा किए जाने का मामला 24 घंटे की भीतर हल करके, जहां बच्चे को खोज लिया वहीं मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकारवार्ता में एसएसपी सरताज सिंह चाहल ने बताया कि गांव बीहड़ां में 6 अगस्त को ढाई साल के बच्चे अनुज का मोटरसाइकिल सवार एक महिला व व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया था। थाना माहिलपुर ने इस संबंधी उदयवीर पुत्र नेक राम सिंह निवासी बगौरा, तहसील दातागंज, जिला वदाइओ उत्तर प्रदेश हाल निवासी हवेली देव सिंह पुत्र शिंगारा सिंह गांव बीहड़ां की शिकायत पर मामला दर्ज करके बच्चे की तलाश शुरु कर दी थी।

Advertisements

उन्होंने बताया कि थाना माहिलपुर इंचार्ज बलजिंदर सिंह मल्ली की अगुवाई में टीम जिसमें एएसआई वासूदेव चौंकी इंचार्ज सैला खुर्द व उनकी टीम ने सीआईए स्टाफ होशियारपुर की मदद से टैक्निकल पहलुओं पर काम करते हुए 24 घंटे के भीतर बच्चा अगवा करने वाली महिला जैसमीन पत्नी दिलावर निवासी सैलाखुर्द तथा उसका साथ देने वाले उसके देवर जीता पुत्र स्व. शिंदा निवासी सैलाखुर्द कौो गिरफ्तार करके बच्चा वारिसों के हवाले कर दिया है। इस इसके साथ ही वारदात में प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल (पीबी 07, एजी 2386) भी बरामद कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here