जिलों में जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के मुलाजिमों के लिए स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत: जिम्पा

चंडीगढ़, (द स्टैलर न्यूज़)। जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने बताया है कि विभाग के ग्रुप सी और डी के टेक्निकल स्टाफ के लिए स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि इस ट्रेनिंग से जहाँ उनके काम में और निखार आऐगा वहीं मौजूदा समय की नयी तकनीकों के बारे भी उनको जानकारी हासिल होगी। इसके साथ विभाग की कारगुज़ारी में विस्तार होगा और लोगों को बेहतर ढंग से सहूलतें मुहैया करवाई जा सकेंगी। 

Advertisements

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही कह चुके हैं कि लोगों को पारदर्शी और अच्छी सुविधाएं देना पंजाब सरकार की पहलकदमी है और ऐसे ट्रेनिंग प्रोग्राम सरकारी मुलाजिमों की कार्य कुशलता में विस्तार करते हैं जिसका फ़ायदा आम लोगों को होता है। जिम्पा ने बताया कि सभी जिलों में तैनात ग्रुप सी और डी के टेक्निकल स्टाफ के लिए यह ट्रेनिंग पंजाब के तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक ट्रेनिंग विभाग की मदद से दिलाई जायेगी। ज़िलेवार दी जाने वाली ट्रेनिंग मार्च 2024 तक जारी रहेगी। 

जल सप्लाई विभाग के प्रमुख सचिव डी. के. तिवारी और विभाग प्रमुख मुहम्मद इश्फाक ने बताया कि जल जीवन मिशन प्रोग्राम के अंतर्गत दिलाई जाने वाली ट्रेनिंग 6 दिनों में कुल 48 घंटों की होगी। उन्होंने बताया कि यह ट्रेनिंग प्लम्बर, फ़िटर, इलैकट्रीशन, पंप आपरेटर और मोटर मकैनिक आदि को दिलाई जायेगी। पहले बैच की ट्रेनिंग 7 अगस्त से शुरू हो चुकी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here