गांव भटोली नजदीक कंडी नहर में गिरी कार, बाल-बाल बचे सवार, लोगों ने सुरक्षित निकाला बाहर

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। होशियारपुर के हल्का दसूहा में गांव भटोली मोड़ नजदीक कार अनियंत्रित होकर कंडी कनाल नहर में गिरी गई। जिस पर लोगों की मदद से कार सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी अनुसार हरविंदर सिंह निवासी नारंगपुर जोकि अपनी कार में सवार होकर माता चिंतपूर्णी से दर्शन कर गांव वापस लौट रहे थे, तभी कंडी कनाल नहर पर पड़ते गांव भटोली नजदीक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।

Advertisements

गनीमत यह रही है कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है। क्योंकि मौके पर मौजूद गांव वासियों ने तुरंत कार में सवार लोगों को बाहर निकाल लिया। इस विषय पर समाज सेवी अंकित राणा ने बताया कि पहले भी कई लोग इस नहर में डुबकर अपनी जाने गवा चुके है और नहर विभाग द्वारा कोई भी सेफ्टी बाल नहर किनारे नही बनवाई गई। इलाका निवासीयों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द नहर किनारे सेफ्टी बाल का निर्माण किया जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा ना हो पाएं। तलवाड़ा पुलिस के सहयोग से कार को नहर से बाहर निकाला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here