धूमधाम से करवाया गया बचपन और अकादमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव

Bachpan-Heights-acadmic-School-Chagran-Hoshiarpur-Punjab.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अरविंद शर्मा। बचपन (ए प्ले स्कूल) एवं अकादमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल (चगरां) का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम एवं उत्साहपूर्वक करवाया गया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल एवं बचपन स्कूल कोआपरेटिव कार्यालय दिल्ली से कृष्ण शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंच कर समारोह का उद्घाटन किया। इस मौके पर उपजिला शिक्षा अधिकारी (जालंधर) शैलेन्द्र ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहे।

Advertisements

Bachpan-Heights-acadmic-School-Chagran-Hoshiarpur-Punjab.jpg

इस दौरान स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक, देशभक्ति, धार्मिक ईवेंट्स के अलावा गीत, संगीत, नाटक, स्किट, ग्रुप डांस तथा फैंसी ड्रैंस के माध्यम से उपस्थिति का मनोरंजन किया और समाज में फैली बुराईयों को दूर करने के प्रति जागरुक होने का संदेश दिया।

Bachpan-Heights-acadmic-School-Chagran-Hoshiarpur-Punjab.jpg

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल ने कहा कि सरकारी स्कूलों के साथ-साथ प्राइवेट स्कूल भी शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार में अहम योगदान डाल रहे हैं। दिल्ली से आए मेहमान कृष्ण शर्मा ने बचपन स्कूल ऑफ ग्रुप की जानकारी देते हुए शिक्षा के ऊंचे स्तर एवं बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां प्रदान की।

Bachpan-Heights-acadmic-School-Chagran-Hoshiarpur-Punjab.jpg

इस अवसर पर स्कूल के डायरैक्टर अमित मेहता एवं प्रिंसिपल रितीका मेहता ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढक़र सुनाई और स्कूल की उपलब्धियों के बारे में बताया। अमित मेहता ने बताया कि स्कूल द्वारा बच्चों को गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास से संबंधित भी गतिविधियां करवाई जाती हैं ताकि उनका बौद्धिक विकास तेजी से हो और वे हर क्षेत्र में अग्रणीय रहें। उन्होंने समारोह में पहुंचे मेहमानों तथा बच्चों के अभिभावकों का समारोह में पधारने पर आभार व्यक्त किया। इस दौरान अतिथियों ने मेधावी एवं अलग-अलग गतिविधियों में उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।

Bachpan-Heights-acadmic-School-Chagran-Hoshiarpur-Punjab.jpg

इस अवसर पर दीक्षा घई, रुची जैन, पूजा, पूनम, रजनी शर्मा, हरजीत कौर, मेहा शर्मा, प्रवीन, सविंदर कौर, बिंदीया, इंद्रपाल कौर, इंदू, जया, विशाखा, रिचा, सूमन, मनोज शर्मा, शालू, प्रिंयका, जगमोहन आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here