तहसील स्तरीय साईंस ड्रामा में चौहाल स्कूल नेे फिर से मारी बाजी

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू शिक्षा विभाग की तरफ से सरकारी कन्या सीनीयर सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी में करवाए गए तहसील स्तरीय साईंस ड्रामा में सरकारी सीनायर सैकेंडरी स्कूल चौहाल ने एक बार फिर से बाजी मार ली व पहला स्थान प्राप्त किया। विजेताआें को उप जिला शिक्षा अधिकारी (स) सुखविंदर सिंह, राकेश कुमार व प्रिंसीपल ललिता रानी ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर अधिकारियो ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नही होती उन्हे केवल मौका दिए जाने की जरुरत होती है इसके बाद उनके अंदर छुपी प्रतिभा बाहर आने लगती है।

Advertisements

-उप जिला शिक्षा अधिकारी (स) सुखविंदर ,राकेश व प्रिंसीपल ललिता ने किया पुरस्कृत

उन्होने कहा कि तहसील स्तर पर बिजेता बच्चे अप जिला स्तर पर बोने वाले मुकाबलों में भाग लेंगे। इस मौके पर स्कूल की कंप्यूटर अध्यापिका आकाशदीप कौर, साईंस लैक्चरार लवजिंदर सिंह, हिंदी अध्यापक अंकुर शर्मा भी मौजूद थे। चौहाल स्कूल की प्रिंसीपल इंदिरा रानी, लैक्चरार संदीप कुमार सूद, अशोक कालिया, रजनी, निर्मला देवी, पूनम विर्दी, शशी बाला, सुनीता, दलजीत कौर, इंदू बाला, कंवलदीप कौर, रजनीश डडवाल, जगदीप कौर ने विजेता बच्चों को बधाई देते हुए उन्हे भविष्य में इससे भी बढिया प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here