सार्थक शुरुआत: बच्चों ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का दिया संदेश

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: रिषीपाल। सरमार्शल कान्वेंट स्कूल नैनोवाल वैद प्रबंधन की ओर से वार्षिक इनाम वितरण समारोह करवाया गया। संस्था चेयरमैन राजिंदर सिंह मार्शल के दिशा निर्देशों अधीन प्रिंसीपल सुनील दत्त के नेतृत्व में ह्यूमन बीइंग विषय पर करवाए गए। इस समारोह का उदघाटन मुख्यातिथि एस.एस.पी. होशियारपुर जे.इलनचेलियन ने किया। समारोह का शुभारंभ शब्द गायन से किया गया।

Advertisements

उपरान्त विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश कर सबका मन मोह लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने शानदार कोरियोग्राफी के माध्यम से सामाजिक, कुरीतियों, महिला उत्थान तथा पर्यावरण सुरक्षा के लिए पेड़ बचाओ का संदेश देते हुए छोटे-छोटे नाटकों का मंचन भी किया। बच्चों ने इस दौरान ना काटो मुझे दुखता है गाने पर शानदार कोरिओग्राफी पेश करते हुए आने वाली पीड़ीओं के लिए पेड़ों को ना काटने की अपील भी की।

मुख्य अतिथि एस.एस.पी ज. इलनचेलियन ने अपने संबोधन में विद्यार्थीओं को आज के पर्तिस्पर्धा भरे युग में पढाई के साथ साथ अन्य एक्टिविटी पर भी ध्यान देते हुए ऊँचे मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रिंसिपल परमजीत सिंह, कुलवीर सिंह, दिलावर सिंह, रमनदीप सिंह, सुरिंदर कौर, मंजीत कौर, बलविंदर कौर मार्शल, कुलविंदर कौर, कमलप्रीत सिंह, चंदन दिवेदी, गौरव शर्मा, नवजोत कौर, अमनजोत, शिखा अरोड़ा, गुरप्रीत कौर, गुरमेल सिंह, सुनील कुमार, सुखविंदर व अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here