दाखिला अभियान में विशेष योगदान देने के लिए ईटीटी अध्यापक हर्ष गोयल सम्मानित

मोगा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: नरेश कौड़ा। स्थानीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट मोगा में जिला शिक्षा अफसर एलीमैंट्री शिक्षा अनीता पुरी, उप जिला शिक्षा अफसर एलीमैंट्री शिक्षा निशान सिंह और डायट इंचार्ज सिमरजीत कौर के नेतृत्व में जिला मोगा टीम की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें गुणात्मक शिक्षा को प्रचलित करने हेतु पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किया जा रहे में मिशन स्मर्थ के संबंध में विस्तृत रूप से परिचर्चा की गई इस अवसर पर पढ़ो पंजाब पड़ो पंजाब के जिला कोऑर्डिनेटर मनमीत सिंह राय द्वारा उपस्थित ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अफसर सुनीता नारंग वरिंदर कौर गुरप्रीत सिंह और मोगा जिला से संबंधित सभी सैंटर हैड टीचर्ज को मिशन समर्थ से संबंधित विभागीय अनुदेशों ,गतिविधियों मूल्यांकन और प्रशिक्षण संबंधी तैयारियों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया ।

Advertisements

इस अवसर पर जिला शिक्षा अफसर अनीता पुरी द्वारा मोगा जिले की 2023- 2024 शैक्षणिक सत्र के लिए दाखिला अभियान से संबंधित आंकड़े सांझा किए गए और ब्लॉक स्तर पर पर 10त्न से अधिक दाखिला करने वाले ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अफसर वरिंदर कौर , गुरप्रीत सिंह , देवी प्रसाद और कंचन बाला को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया । दाखिला अभियान में विशेष योगदान देने के लिए ईटीटी अध्यापक हर्ष कुमार गोयल को भी सम्मानित किया गया। जिला मोगा के विभिन्न ब्लॉकों से संबंधित सेंटर हेड टीचरों को भी 10त्न से अधिक नये दाखिले करने के लिए सम्मानित किया गया। सीनियर लेक्चरर डाइट डॉ राजबिंद्र सिंह द्वारा मिशन समर्थ की तैयारी के लिए जिला रिसोर्स पर्सन और ब्लॉक रिसोर्स पर्सन के प्रशिक्षण संबंधी जानकारी सांझा करते हुए मिशन समरथ को सफलतापूर्वक लागू करने का संकल्प दोहराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here