धनवंतरी वैद्य मंडल द्वारा चौहाल में लगाया पांच दिवसीय निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर संपन्न

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। धनवंतरी वैद्य मंडल पंजाब की तरफ से श्रावण नवरात्रों के उपलक्ष में चौहाल में लगाया गया पांच दिवसीय निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आज संपन्न हो गया। मंडल प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद ने बताया कि इस शिविर के दौरान 10 हजार के करीब लोगों की जांच करके उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई। निशुल्क चिकित्सा शिविर के समापन के मौके पर जत्थेदार जोगिंदर सिंह विशेष तौर पर उपस्थित हुए तथा उन्होंने शिविर के दौरान काम करने वाले सभी वैद्य को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि माता के दरबार में जाने वाले लोगों की सेवा करके धनवंतरी वैद्य मंडल सराहनीय कार्य कर रहा है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि किसी को स्वास्थ्य लाभ देना बहुत बड़ी बात है। माता के दरबार में दूर-दूर के जिलों से लोग आते हैं और कई बार तो उन्हें पता भी नहीं चलता कि किस स्थान से दवा देकर अपने आप को ठीक करना है तथा कौन सी बीमारी रास्ते में उनके सामने खड़ी हो सकती है। ऐसे में धन्वंतरी वैद्य मंडल उनके लिए एक सहायक के रूप में काम करता है।

निशुल्क चिकित्सा शिवर में वैद्य पुरुषोत्तम शर्मा, इकबाल सिंह मठारू, बलजिंदर राम, इंदरजीत कौर, गुरमेज राम, मनप्रीत कौर, चारू वालिया, चमन लाल, हरविंदर हैरी, अजय, राजे, शमशेर सिंह शीरा, नीरज, बाबा राम जी ,नितिन बाली, शमशेर सिंह, शिवचरण, सहिबजोत, नीतीश, शरणजीत, दीपक मनहास, राजेश, बलजीत सिंह, हैप्पी, मनजीत, परविंदर कौर, कमलजीत, हकीकत राय, अनुराग कालिया ने सेवा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here