नगर निगम ने अस्लामाबाद एवं रविदास नगर में अवैध निर्माण पर चलाई जेसीबी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम की तरफ से अवैध निर्माण पर कार्यवाही लगातार जारी है। एक तरफ जहां बिना औपचारिकताएं पूरी किए बन रही इमारतों को सील करने की कार्यवाही जारी है तो दूसरी तरफ अवैध निर्माण पर जेसीबी चलाए जाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसी कड़ी के तहत जिलाधीश-कम-निगम कमिशनर कोलम मित्तल के निर्देशों पर बिल्डिंग ब्रांच ने अस्लामाबाद एवं रविदास नगर में किए गए अवैध निर्माण को जेसीबी की मदद से गिराया और चेतावनी दी कि अगर पुन: ऐसा किया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Advertisements

अवैध निर्माण किसी भी कीमत पर नहीं किया जाएगा बर्दाश्त: निगम कमिशनर

इस संबंधी जानकारी देते हुए एमटीपी लखबीर सिंह ने बताया कि निगम कमिशनर मैडम कोमल मित्तल द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नियमों के विपरीत शहर में हो रहे निर्माण पर सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जिलाधीश-कम-निगम कमिशनर के हिदायतों पर अवैध निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अस्पतामाबाद एवं रविदास नगर में गिराए गए अवैध निर्माण संबंधी शिकायत भी मिली थी तथा इस संबंधी जांच उपरांत निगम कमिशनर के आदेशों पर इन पर कार्यवाही की गई है तथा इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि कमिशनर के आदेशों पर एटीपी, बिल्डिंग इंस्पैक्टर की अगुवाई में आधारित टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here