


होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। शिक्षा विभाग स्कूल खेला जिला शिक्षा अधिकारी हरभगवंत सिंह और जिला स्पोटर्स कोआर्डीनेटर जसजीत सिंह के दिशा निर्देशों पर अध्यापक अजय कुमार द्वारा जोन किक बाक्सिंग टूर्नामैंट का आयोजन इंडोर स्टेडियम होशियारपुर में करवाया गया। जिसमें सैकड़ों खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस टूर्नामैंट में सरकारी स्कूल खडक़ां, रेलवे मंडी स्कूल, चौधरी बलवीर स्कूल, डीएवी स्कूल, विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों ने बढिय़ा प्रदर्शन किया।

जोन सचिव संदीप कुमार द्वारा बताया गया कि इस जोन टूर्नामैंट में पहला स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी जिला स्कूल खेलों में भाग लेंगे। इस मौके प्रिंसिपल सुरजीत सिंह द्वारा विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी गई। इस अवसर पर बंश, अंकुश, शिवम, कृष्णा, धर्मवीर, जसप्रीत, पवनप्रीत, साक्षी, नितिन, रितिश, तरुण, क्रिश, करन, वैरभ, अमर, मन्नत, पूनम, जसमीत कौर, मोनिका, अरपिता, शांति देवी, छोटी कुमारी, तमन्ना आदि मौजूद थे।
