मास्टर सलीम पर मामला दर्ज करने को लेकर शिवसेना ने पुलिस प्रशासन को दिया तीन दिन का अल्टीमेटम

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे की पंजाब स्तरीय बैठक होशियारपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री रामपाल शर्मा व् प्रदेश सचिव डा. मनमोहन सिंह की देखरेख में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से शिवसेना यूबीटी के पंजाब राज्य प्रमुख योगराज शर्मा शामिल हुए जबकि पंजाब के वरिष्ठ नेतागण जिनमें सीनियर प्रदेश उपाध्यक्ष रजिंदर बिल्ला(गोराया), रोहीत मैंगी (गुरदासपुर),युवा प्रदेश प्रभारी हनी महाजन (धारीवाल), प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा (लुधियाना), ओंकार कालिया(कपूरथला),अश्वनी शर्मा(रूपनगर), भवानी सेना प्रमुख मैडम ऊषा माही (जालंधर), प्रदेश महासचिव जोगिंदरपाल जग्गी, उपाध्यक्ष अश्वनी सभरवाल,सचिव हरविंदर बैंस(पठानकोट), उपाध्यक्ष टीटू शर्मा (मोगा), ट्रांसपोर्ट सैल प्रमुख मनोज टिंकु (लुधियाना), प्रदेश सचिव गुरदीप सैनी, प्रैस सचिव कमल सरोज (फगवाड़ा), उपाध्यक्ष वरुण सोबती, सचिव नरिन्द्र राठौर (नवांशहर), युवा सेना प्रदेश प्रवक्ता अजय कुमार (दीनानगर) विशेष रूप से राज्य स्तरीय बैठक में शामिल हुए।

Advertisements

बैठक के दौरान शिवसेना के पंजाब राज्य प्रमुख योगराज शर्मा द्वारा सभी जिलो से शामिल हुए शिवसेना पदाधिकारियों को पार्टी की जनहित नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का दिशा निर्देश जारी करते हुए रणनीति तय की। बैठक के पश्चात आयोजित प्रैसवार्ता को सम्बोधित करते हुए शिवसेना पंजाब राज्य प्रमुख योगराज शर्मा ने मास्टर सलीम द्वारा सनातन धर्म प्रेमियों की आस्था के केंद्र माता चिंतपूर्णी के बारे आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कहा कि पार्टी द्वारा उक्त गायक पर मुकदमा दर्ज करवाने को लेकर हिमाचल प्रदेश के थाना भरवाई में एक शिकायत व आधा दर्जन के करीब शिकायतें पंजाब के विभिन्न जिलोंं में दर्ज करवा कर सनातन धर्म प्रेमियों की भावनाओं को आहत करने वाले गायक मास्टर सलीम पर कारवाई करने की मांग की है, किंतु पंजाब में सनातन धर्म प्रेमियों की भावनाएं आहत करने के मामलों पर सरकार व प्रशासन द्वारा नर्म रवैया अपनाया जा रहा है। जिसे हरगिज़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शिवसेना राज्य प्रमुख योगराज शर्मा ने सनातन धर्म की बेअदबी करने वाले गायक मास्टर सलीम को किसी भी प्रकार की माफ़ी देने की बात को सिरे से ख़ारिज करते हुए चेतावनी भरे लहजे में पुलिस प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि तीन दिन के भीतर उक्त गायक पर मुक़दमा दर्ज न हुआ तो पंजाब भर से शिवसैनिक जालंधर के एसएसपी देहाती कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन समय के लिए धरना देंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदार सरकार व प्रशासन की होगी। शिवसेना राज्य प्रमुख योगराज शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म प्रेमियों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले गायक मास्टर सलीम को कानून के हिसाब से सजा दिलवाने तक शिवसैनिकों द्वारा संघर्ष जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here