जिला संघर्ष कमेटी ने अन्नदाता किसान भाईयों के पक्के धरने का किया समर्थन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला संघर्ष कमेटी की ओर से जि़ला अध्यक्ष कर्मवीर बाली की ओर से अन्नदाता किसान भाईयो के पक्के धरने का समर्थन किया गया। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से 48 करोड़ रूपए जो किसानों को मुआवज़े के तौर पर जारी किये थे वो कहां है। किसान तो मांग कर रहे है कि उनके मवेशी भूखे मर रहे है, किसानों को बच्चों का पालन पोषण करना भारी पड़ रहा है, उनके घर पानी के कारण बर्बाद हो गये हैं और पंजाब सरकार ब्यानबाज़ी तक ही सीमित है। कर्मवीर बाली ने कहा कि किसान जुझारू हैं, अपने हक के लिये वो लडऩा और इंसाफ लेना जानते हैं।

Advertisements

किसान अन्नदाता हैं जो अपनी जि़न्दगी खतरे में डालकर जनता का पेट भरते हैं। सरकार को चाहिए कि जितनी जल्दी हो सके उनकी मांगों की तरफ पहल के आधार पर ध्यान दे। इतने बड़े राज्य पंजाब में 48 करोड़ का मुआवज़ा ऊँट के मुंह में ज़ीरे के समान है। किसानों को आन्दोलन करने के लिए सरकार विवश न करे और उनकी मांगों की तरफ ध्यान दे। इस अवसर पर नवल किशोर कालिया, बलविंदर कुमार, निर्मल सिंह, उत्तम सिंह, हरिमित्र, सुरेश कुमार, गुड्डु सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here