स्वस्थ मन स्वस्थ तन अभियान के तहत सरकारी स्कूल बस्सी कलां में जागरूकता सेमिनार का किया गया आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डायरेक्टोरेट स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पंजाब सरकार, डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, आई.ए.एस और डिप्टी मैडिकल कमिश्नर कम सदस्य सचिव के निर्देशों के अनुसार और डा. राज कुमार मनोचिकित्सक सिविल अस्पताल होशियारपुर के मार्गदर्शन में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल बस्सी कलां होशियारपुर में प्रिंसिपल जतिंदर सिंह जी की सरप्रस्ती में स्वस्थ मन स्वस्थ तन अभियान के तहत नशे के दुष्प्रभाव और उपचार विषय पर एक जानकारी सेमिनार का आयोजन किया गया।

Advertisements

इस अवसर पर प्रशांत आदिया काउंसलर तथा संदीप कुमारी क्लिनिकल साईकॉलोजिस्ट ने बच्चों को बताया कि मानव जीवन में योग और साधना की महत्वपूर्ण भूमिका है। योग व्यक्ति को मानसिक व शारीरिक रुप से मजबूत करता है। योग व्यक्ति को नशे से बचाने में अहम भूमिका निभा सकता है। इस अवसर पर नशीली दवाओं के सेवन के दुष्प्रभाव, लक्षण और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर वाईस प्रिंसीपल और समस्त स्टाफ उपस्थित था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here