डा.राज के प्रयासों से गांव-गांव तक पंहुचाई जाएंगी सेहत सुविधाएं

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। गांव मेहनां में डा. राज कुमार विधायक चब्बेवाल ने मैडीकल कैंप का उद्घाटन किया। यह कैंप डा. राज द्वारा शुरू की गई मुहिम मोबाईल मैडीकल युनिट द्वारा लगाया गया, जिसमें चब्बेवाल पी.एच.सी से डा. खरबंदा की अगुवाई में उनके साथी डाक्टरों ने मरीजों की जांच कर मुफ्त दवाईयां बांटी तथा इस दौरान डा. राज ने इस कैंप की व्यवस्था का जायजा लिया।

Advertisements

उन्होंने कहा कि अपने हलका निवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी पहल है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस मोबाईल मैडिकल यूनिट द्वारा गावों में लोगों के पास जा कर उन्हें डाक्टरी जांच तथा दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जिसके साथ गरीब तथा बीमार लोगों को बहुत लाभ पंहुचेगा। उन्होंने बताया कि इन कैंपों के द्वारा लोगों को कई खतरनाक बीमारियों से बचाने के लिए जानकरी दे कर जागरूक किया जाता है।

जिसके साथ हलके में एक तंदरुस्त समाज की सृजना होगी। इस मौके पर डा. खरबेदा डा. सुनील, लैबोटरी टैक्नीशीयन सुरिंदर सिंह, हरमेश लाल टेलर, दलजीत सिंह नंबरदार, पूर्व सरपंच सतनाम सिंह, सरपंच परमजीत कौर, डा. सुच्चा लेहली कलां, कुलदीप सिंह, रामजी, आंगनवाड़ी वर्कर कमलेश रानी, रमन, जतिंदर कौर, आशा वर्कर सरबजीत कौर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here