जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से टीबी मरीजों को राशन किट वितरित की गईं: डा. शक्ति शर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): बीते कल माननीय एडीसी राहुल चाबा एवं सिविल सर्जन बलविंदर कुमार डमाना द्वारा जिला स्तरीय सिविल अस्पताल में “आयुष्मान भव” अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। अभियान के शुभारंभ अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए जिला टी.बी कंट्रोल अफ़सर डॉ. शक्ति शर्मा ने कहा कि “आयुष्मान भव” अभियान के दौरान अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों के साथ साथ टी.बी के शत प्रतिशत मरीज़ों को टी.बी मुक्त करने के लिए गतिविधियां भी संचालित की जाएंगी।

Advertisements

यह सुनिश्चित किया जाएगा कि शत-प्रतिशत मरीजों को मुफ्त दवाएं और इलाज मुहैया कराया जाएगा ताकि भारत 2025 तक टी.बी मुक्त भारत होने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से टीबी मरीजों को राशन किट, स्वच्छता किट व सोने के गद्दे वितरित किये गये।

डॉ. शक्ति शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों में जिले के विभिन्न एनजीओ द्वारा सदैव सहयोग दिया जाता है। इस अवसर पर एडीसी राहुल चाबा जी द्वारा जिला रेड क्रॉस सोसायटी, रोटरी क्लब एवं एम.सी.एच के ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेक्टरी  रेडक्रॉस सोसायटी मंगेश सूद उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here