‘हर शुक्रवार, डेंगू ते वार’ अभियान जारी रखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने घर-घर जाकर की चैकिंग

चंडीगढ़/एस.ए.एस. नगर (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा राज्य के लोगों को वैक्टर -बोर्न बीमारियों से बचाने के लिए विशेष अभियान ‘हर शुक्रवार, डेंगू ते वार’ जारी रखते हुए, पंजाब के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. बलबीर सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीमों ने आज मोहाली के गांव सोहाना में घर-घर जाकर चैकिंग की। बता दें कि यह अभियान 4 अगस्त को शुरू किया गया था।स्वास्थ्य मंत्री ने आज अपने दौरे के दौरान अलग-अलग इलाकों में कई घरों की चैकिंग की। इस बीच, मच्छरों के लारवा के हाटस्पाट जैसे कूलर, रैफ्रिजरेटर के नीचे ट्रे, खुले बर्तन, नालियां आदि में लारवा पाया गया।
उन्होंने कहा कि राज्य में डेंगू के मामले कम होने लगे है, लेकिन फिर भी लोगों को कम से कम नवंबर तक सतर्क रहने की जरूरत है और वे अपने आस-पास पानी जमा न होने से इस घातक बीमारी से आसानी से बच सकते है। मंत्री ने लोगों से अपील की कि वह डेंगू के लारवा,जिसको मच्छर बनने में एक सप्ताह का समय लगता है के प्रजनन को रोकने के लिए हर शुक्रवार को अपने आसपास जमा हुए पानी को निकाले।डा. बलबीर सिंह ने कहा कि हालांकि इस अभियान का उदेश्य लोगों को डराना नहीं बल्कि जागरूक करना है, लेकिन इसके बावजूद उल्लंघन करने वालों के बार-बार चालान काटे जा रहे है। उन्होंने कहा कि अब तक स्वास्थ्य टीमों ने डेंगू का लारवा मिलने पर कम से कम 8000 चालान किए जा चुके है। बता दे कि इस जागरूकता अभियान को शुरू करने के पीछे मुख्यमंत्री भगवंत मान का उद्देश्य लोगों को जागरूक कर डेंगू की बीमारी को फैलने से रोकना है और इसे सार्वजनिक स्तर का अभियान बनाना है जो सामुदायिक भागीदारी से ही संभव हो सकता है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here