सफाई कर्मचारी यूनियन ने भर्ती को लेकर जिलाधीश-कम-कमिश्नर के साथ की बैठक, जिलाधीश के फैसले की पालना की

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम होशियारपुर द्वारा सफाई सेवक और सीवर मैन के पदों साल 2023 की भर्ती में योग्य प्रणाली द्वारा चुने गए योग्य आवेदकों को टैलीफोन संदेश के माध्यम से 18 सितंबर को मिनी सचिवालय कार्यालय में नियुक्ति पत्र लेनेे के लिए सुबह 9.30 बजे पहुंचने के लिए कहा गया। इसके बाद सभी चुने हुए आवेदक सुबह 9 बजे मिनी सचिवालय पहुंच गए परंतु दफ्तर नगर निगम में कुछ प्रदर्शनकारियों/शरारती तत्वों द्वारा दफ्तर में आकर योग्य प्रणाली द्रारा की गई भर्ती का कड़े शब्दों में विरोध किया गया तथा भर्ती में शामिल दफ्तर के उच्च अधिकारियों के विरुद्ध झूठे आरोप लगाकर नारेबाजी की गई जिसका परिणाम यह हुआ कि जिन आवेदकों को सुबह 9.30 बजे नियुक्ति पत्र दिये जाने थे उनको बाद दोपहर करीब 3-4 बजे तक भी कोई नियुक्ति पत्र नहीं दिये गए।

Advertisements

नियुक्ति पत्र ना मिलने पर वे सफाई कर्मचारी यूनियन के दफ्तर पहुंचे और नियुक्ति पत्र ना मिलने पर रोष प्रगट किया। आवेदकों द्वारा किए गये रोष प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए प्रधान करनजोत आदिया ने तुरंत समूह यूनियन सदस्यों के साथ जिलाधीश कम कमिश्नर नगर निगम होशियारपुर के साथ इस संबंध में एक विशेष बैठक की। जिसमें कमिश्नर ने आश्वासन देते हुए कहा कि आने वाले कुछ दिनों में इन आवेदकों को नियुक्ति पत्र दे दिए जायेंगे। यूनियन ने कमिश्नर नगर निगम के इस फैसले की पालना की। इस अवसर पर समूह यूनियन सदस्य तथा आवेदक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here