श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव देता है रिश्तों को मजबूत करने का संदेश: किशोरी राजपूत 

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़), गौरव मढ़िया। शहर में हर तरफ श्रीगणपति बप्पा के जयकारे गूंज रहे हैं। हर वर्ष श्री गणेश चतुर्थी मनाने का रुझान कपूरथला में बढ़ता जा रहा है। बजरंग दल कपूरथला में श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव मनाने के लिए लोगों में जागृति पैदा करने में लगा हुआ है। मस्जिद चौंक स्थित हनुमंत अखाड़ा बजरंग द्वारा संचालित है, जहाँ 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन भगवन गणेश की प्रतिमा विधि विधान के साथ स्थापित की गई, जिसके बाद हर रोज हनुमंत अखाड़ा में भगवन गणेश की वंदना की जा रही। बुधवार को श्री गणेश चतुर्थी के पहले दिन पत्रकार भाईचारे के लोग विशेष रूप से हनुमंत अखाड़ा में पहुंचे जहाँ पर उन्होंने भगवन गणेश का पूजन किया और भगवन श्री गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Advertisements

इस दौरान बजरंग दल जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया, जिला प्रभारी चंद्रमोहन भोला, विश्व हिन्दू परिषद् के सीनियर जिला उपप्रधान मंगत राम भोला, अखाडा प्रमुख बजरंगी द्वारा पत्रकारों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पत्रकार किशोरी राजपूत, अमनजोत वालिया, सौरव मड़िया ने कहा कि भगवान गणेश का पूजन सबसे उत्तम है, क्योंकि हर शुभ काम करने से पहले भगवान गणेश का पूजन किया जाता है। इस उपरांत सकीर्तन मंडल द्वारा भगवान गणेश का गुणगान किया गया। बजरंग दल के जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया ने कहा कि श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव खुशी भरा वातावरण समाज में पैदा करता है।

समाज के लोगो को एकजुट होकर पूजा करने का अवसर प्रदान करता है। एक दूसरे से संबंध मजबूत होते हैं। हमें यह उत्सव घर-घर में मनाना चाहिए। इससे हमें अपने बच्चों को अपनी धार्मिक विरासत से जोड़ने का अवसर भी मिलता है। वालिया ने बताया कि बजरंग दल द्वारा 10 दिन तक पूरी धार्मिक परंपरा के अनुसार श्री गणपति बप्पा की पूजा अर्चना कि जाएगी और 28 सितंबर को शहर के अलग अलग भागो से विशाल शोभा यात्रा निकाल कर पूरी धार्मिक परंपरा के अनुसार श्री गणपति बप्पा जी को विसर्जित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here