पेयजल व स्वच्छता विभाग भारत सरकार की टीम ने कैटल पाउंड फलाही का किया दौरा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज सरकारी कैटल पाउंड फलाही में पेयजल व स्वच्छता विभाग भारत सरकार की टीम ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कैटल पाउंड में बन रहे गोबर गैस प्लांट का निरीक्षण किया और जल सप्लाई व सैनीटेशन विभाग को इस कार्य को जल्द से जल्द मुकम्मल करने के निर्देश दिए। इस दौरान पेयजल व स्वच्छता विभाग भारत सरकार से रजनीश शर्मा, जल सप्लाई व सैनीटेशन विभाग पंजाब से सिव्या शर्मा ने कैटल पाउंड में पौधारोपण भी किया।

Advertisements

एस.डी.ओ नवनीत जिंदल ने बताया कि यह अभियान पूरे जिले में 2 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के अंर्तगत जल सप्लाई व सैनीटेशन विभाग की ओर से इस पखवाड़े में अलग-अलग गतिविधियां करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि गांव वासियों को ठोस व तरल कूड़े के प्रबंधन के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें ठोस व तरल कूड़ा प्रबंधन प्लांटों को सुचारु ढंग से चलाने के लिए सहयोग देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा इस पखवाड़े के दौरान अधिक से अधिक गांवों को ओ.डी.एफ से ओ.डी.एफ प्लस बनाने का प्रयास करने के लिए इस प्रोग्राम को हर गांव में पहुंचाया जा रहा है। इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन विभाग डा. हारुन रतन, नोडल अधिकारी कैटल पाउंड फलाही डा. मनमोहन सिंह दर्दी, सरपंच सुरजीत लाल, वैटनरी अधिकारी डा. चंदप्रीत, लक्ष्मी नारायण, एस.डी.ओ नवनीत कुमार जिंदल, जे.ई गुरबिंदर सिंह भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here