पुस्तक मेले में हुआ वरिंदर निमाणा की पुस्तक “संधूरी अंबियां” का विमोचन

Writer-Nimara's-book-Sandhuri-Ambiyan-Vimochan-Hariana-Hoshiarpur-Punjab.jpg

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। पंजाबी विकास मंच हरियाना, जिला होशियारपुर (पंजाब) की तरफ से गुरु नानक अजुकेशनल काम्पलैक्स डल्लेवाल में पांचवें पुस्तक मेले व विरासती उत्सव में वरिंदर सिंह निमाणा की पुस्तक “संधूरी अंबियां” का लोकार्पण किया गया।

Advertisements

इस अवसर पर इंडियन कल्चरल सोसायटी होशियारपुर के प्रधान एडं जैनको के पूर्व चेयरमैन जतिंदर सिंह लाली बाजवा ने विशेष तौर से पहुंच कर निमाणा की पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर श्री बाजवा ने कहा कि निमाणा ने अपनी पुस्तक संधूरी अंबियां के माध्यम से दोआबा की लोकधारा एवं पंजाबी सभ्याचार की अमीर रवायती व विरसे की महक को बड़ी खूबसूरती व कलात्मक तरीके से पेश किया है।

Narula Lehnga House Hoshiarpur

लेखक मदन वीरा ने कहा कि संधूरी अंबियां के माध्यम से लेखक ने भुगौलिक एवं पदार्थक तबदीलियों से पंजाब एवं पंजाबियत के अमीर पक्षों को लग रही दीमक प्रति चिंता व्यक्त की। इस मौके पर गुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज चंडीगढ़ के एसोसिएट प्रो. डा. जस,विंदर सिंह खुणखुण, खालसा कालेज गढ़दीवाला के प्रिं. डा. सतविंदर सिंह ढिल्लो, पंजाबी यूनिवर्सिटी के सिनेटर संदीप सिंह सीकरी, खालसा कालेज डुमेली के प्रो. रणजीत सिंह धनोया, गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज ऑफ एजुकेशन दसूहा की प्रिं. डा. वरिंदर कौर, कहानीकार पम्मीन दिवेदी, रेडियो चंद प्रदेसी से परमवीर बाठ, प्रो. गुरपिंदर सिंह, प्रिं. हरजिंदर कौर ने पंजाब के गांवों, भुगौलिक परिस्थितियों तथा लोक जीवन के वर्णनों के साथ पंजाब के किरत सभ्याचार को पहचानने की बात करने वाली इस पुस्तक को सभ्याचार व लोक धारा के प्रशिक्षओं के लिए लाभप्रद बताया।

इस दौरान गायक मलकीत बुल्ला, हीरा सिंह रत्न, अमोलक सिंह व इंद्रपाल सिंह ने अपनी साहित्यक रचनाओं से कार्यक्रम को यादगारी बना दिया।

hiwi cycle

इस अवसर पर जसवंत सिंह चौटाला, राजिंदर सिंह मार्शल, हरमेल सिंह खख, प्रिं. अमनदीप शर्मा, प्रिं. वरिंदर कौर, प्रिं. सुखविंदर कौर, सर्बजीत कंग, जगतजीत सिंह, सुरजीत राजा, विजय कलसी, संदीप बोक्सी, डा. सांवल धामी, लेखक परमवीर बाठ, गीतकार रम्मी ढोलोवाल, गीतकार पाला धुग्गा, सुरजीत कौर मुख्य अध्यापिका, मंगजीत गंभोवाल, रोमी दिवगुण, प्रिं. परमजीत सिंह, अजीव दिवेदी, ले. हरविंदर सिंह, शाने दोआबा वोकेशनल इंस्टीट्यूट हरियाना से दलवीर बिल्लू, जसवंत सिंह भागोवाल, कुलंदन सिंह कालकट, लखविंदर सिंह ठक्कर, गुरमीत सिंह, प्रभ बाजवा, सुखविंदर सिंह पन्नू व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here