छोटे साहिबजादों को समर्पित गीत की रिकार्डिंग संपन्न

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एच.एम. इंटरनैशनल की तरफ से छोटे साहिबजादों की शहादत को समर्पित सिखी दे महल दो गीतों की रिकार्डिंग मुकम्मल कर ली गई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचएम. इंटरनैशनल के चेयरमैन हरजीत सिंह मठारु ने बताया कि छोटे साहिबजादों को समर्पित दो गीत शीर्षक सिखी दे महल रिकार्ड किए गए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों गीत डा. एम.एस. हीरा द्वारा लिखे गए हैं और इनमें से एक गीत जोकि वार है को कुलदीप सिंह एवं सोनी सिंह ने आवाज़ दी है तथा दूसरे गीत वैराग में गायक मलकीत बुल्ला की आवाज़ में रिकार्ड किया गया है।

Advertisements

Narula Lehnga House Hoshiarpur

गीत को संगीत जस्सी भोगल द्वारा दिया गया है और इन्हें डिजीटल इंडिया रिकार्डिंग स्टूडियों में रिकार्ड किया गया है। मठारु ने बताया कि इन गीतों से संबंधित वीडियो जल्द ही तैयार करके विभिन्न चैनलों पर टैलीकास्ट की जाएगी। उन्होंने बताया कि साहिबजादों की शहादत को आने वाली पीढिय़ों तक पहुंचाने के लिए एच.एम. द्वारा यह छोटा सा प्रयास किया गया है और उन्हें उम्मीद है कि यह बच्चों को अपने इतिहास से जोडऩे में अहम रोल अदा करेगी।

hiwi cycle

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here