जिला अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता एवं सफाई सुनिश्चित की जाए: डा. डमाणा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सिविल सर्जन होशियारपुर डा.बलविंदर कुमार डमाणा ने सिविल अस्पताल होशियारपुर के विभिन्न वार्डों और अन्य प्रबंधों की समीक्षा की ताकि मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं प्रदान करने में कहीं भी कोई कमी न रहे। डॉ.डमाणा ने सीनियर मैडिकल अफसर डॉ.मनमोहन सिंह के सहयोग से सिविल अस्पताल के नेत्र वार्ड, मेडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड और ऑर्थो वार्ड की विशेष रूप से समीक्षा की और उपस्थित स्टाफ नर्सों को मरीजों के सभी रिकॉर्ड समय पर अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्डों के शौचालयों की भी जांच की।

Advertisements

वार्डों एवं शौचालयों की साफ-सफाई पर जोर देते हुए नर्सिंग सिस्टर को सफाईकर्मियों एवं वार्ड अटेंडेंट का ड्यूटी रोस्टर निर्धारित स्थानों पर लगाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने एसएमओ को मरीजों के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा एवं फार्मेसी स्टोर का भी निरीक्षण किया। डॉ.डमाणा ने इमरजेंसी का निरीक्षण करते हुए भर्ती मरीजों को दी जा रही सेवाओं, मरीजों के अभिलेखों के रख-रखाव तथा मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बायो मेडिकल वेस्ट के उचित रख-रखाव के भी निर्देश दिये। उन्होंने पूरे स्टाफ से मरीजों और उनके परिजनों के प्रति सौम्य व्यवहार अपनाने को कहा। इस दौरान उनके साथ भूपिंदर सिंह भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here