होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: राकेश भार्गव: इंजीनियर राजीव जसवाल ने सहायक कार्यकारी इंजीनियर पदोन्नत होने पर आज सबअर्बन उप मंडल होशियारपुर का पदभार ग्रहण कर लिया। इंजीनियर चंद्र मोहन चतरथ एडीशनल एस ई सबअर्बन मंडल ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं की मुश्किलें जानने वाले इंजीनियर जसवाल का पदोन्नत होकर उनके पास आना,उनके लिए एक सुखद सूचना है।
इस मौके राजीव जसवाल ने बताया कि इससे पहले वोह शाम चौरासी उपमंडल और सब अर्बन उपमंडल होशियारपुर कार्यालय में तैनात रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि मूल्यवान उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नाव आए।स्टाफ को साथ लेकर जो उनके कार्य क्षेत्र में होगा , उसे हर हाल में पूर्ण करने का प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा कि कोई भी उपभोक्ता उन्हें उनके कार्यालय में कार्य दिवस में कभी भी मिल सकता है ।
इस मौके सबअर्बन उपमंडल कार्यालय के कर्मचारियों के साथ-साथ इंजीनियर सुखविंदर सिंह जेई 1, इंजीनियर रेनू बक्शी, इंजीनियर विनय कुमार , इंजीनियर गुरजीत सिंह , रितेश कुमार वर्मा, शिव सिंह, बलकार सिंह, मनवीर सिंह, अनुराग कालिया एवं अन्य भी उपस्थित थे।