107 वर्षीय वृद्धा का निधन

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा । टौणी देवी ब्लॉक की ग्राम पंचायत बारीं के गांव छत्रैल में 107 वर्षीय वृद्धा खल्लेलू देवी पत्नी शंकर दास का रविवार देर शाम निधन हो गया । वह क्षेत्र की सबसे वृद्ध महिला थी तथा बिल्कुल स्वस्थ थी। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। उनके पुत्र पूर्व सैनिक रणजीत सिंह मलकानिया ने बताया कि माता जी ने शाम को पीने के लिए पानी मांगा और उसके बाद प्राण त्याग दिए। वह सारा काम खुद करती थी।

Advertisements

उनका सोमवार को स्थानीय श्मशानघाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया । जिसमें सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया तथा नम आंखों से विदाई दी। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बारीं पंचायत के प्रधान रविंद्र ठाकुर सहित अन्य ने उनके निधन पर शोक बताया है तथा शोक संतृप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here