कृषि व किसान कल्याण विभाग की ओर से 14 को जिला स्तरीय किसान प्रशिक्षण कैंप आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। किसानों को रबी की फसलों संबंधी तकनीकी जानकारी मुहैया करवाने व उन तक नए आविष्कारों के प्रसार के लिए जिले में जिला स्तरीय किसान प्रशिक्षण कैंप 14 अक्टूबर को कृषि भवन में लगाया जा रहा है। जानकारी देते हुए मुख्य कृषि अधिकारी डा. जसवंत राय ने बताया कि इस प्रशिक्षण कैंप में कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत करेंगे जबकि कैंप का उद्घाटन डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल की ओर से किया जाएगा।

Advertisements

मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि यह किसान प्रशिक्षण कैंप किसानों व प्रसार माहिरों को ऐसा मौका देता है, जिसमें किसान को कृषि संबंधी प्रदर्शनियों, जिले के प्रगतिशील सैल्फ हैल्प ग्रुपों की ओर से अपने कृषि उत्पादों की प्रस्तुति व कृषि विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों की माहिर टीम की ओर से फसलों संबंधी तकनीकी जानकारी मुहैया करवाई जाती है। उन्होंने जिले के समूह किसानों को इस मेले में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here