


होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहर के उभरते बाडी बिल्डर शाम शर्मा पुत्र कर्मचंद ने सिटी सैंटर में आयोजित हुई मिस्टर एनपीसी पंजाब एवं मिस्टर होशियारपुर बाडी बिल्डर प्रतियोगिया में दूसरा एवं तीसरा स्थान हासिल करके शहर एवं अभिभावकों का नाम रोशन किया है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए शाम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में उन्होंने भार वर्ग 60-65 में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने अपने मसल्स का प्रदर्शन करते हुए मिस्टर होशियारपुर में दूसरा एवं मिस्टर पंजाब में तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने कहा कि यह उनकी मेहनत एवं उनके कोच फनिंदर भट्टी के मार्गदर्शन का परिणाम है कि वह यह मुकाम हासिल कर सके हैं। उन्होंने कहा कि वह पंजाब एवं विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में पहला स्थान मुकाम हासिल करना चाहते हैं और इसके लिए वह अपने कोच के मार्गदर्शन में पूरी मेहनत से जुटे हुए हैं।
इस जीत के लिए कोच फनिंदर भट्टी ने शाम व अन्य बाडी बिल्डरों को बधाई दी। इस मौके पर राघव शर्मा, अमनदीप विर्दी एवं अमन कोहली भी मौजूद थे।
