शिवालिक हिल्ज़ वेलफेयर सोसायटी ने लगाया आयुर्वेदिक मैडिकल कैम्प 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): पंजाब सरकार के आयुष विभाग के सहयोग के साथ शिवालिक हिल्ज़ वेलफेयर सोसायटी होशियारपुर ने बाजीगर बस्ती, नज़दीक सुंदर नगर, होशियारपुर में एक मैडिकल कैम्प का आयोजन किया। इस कैम्प में 130 से अधिक पुरुषों, औरतों तथा बच्चों की जांच की गई तथा जरुरतमंद मरीज़ों को निशुल्क में दवाईयां दी गई। इस अवसर पर डा. नरेश कुमार माही, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी होशियारपुर द्वारा नियुक्त आयुर्वेदिक मैडिकल अधिकारी डा. दीप्ती कंवर, उप-वैद्य जसवीर ठाकुर, स्टाफ नर्स तुलिका शर्मा तथा मां और बच्चा सेहत केन्द्र के स्वास्थय कार्यकर्ता ज्योति पुरी, नीतू कौर, किरण कैम्प में शामिल हुए। इलाके की आशा वर्करज़ बलजीत कौर और पिंकी ने कैम्प को सुचारु रुप से चलाने में विशेष सहयोग दिया।

Advertisements

इस अवसर पर सेवानिवृत सचिव जिला रेड क्रॉस तथा संस्था के मुख्य सलाहकार अमरजीत हमरोल ने बताया कि यह संस्था 2011 से समूचे जिले में नशों, भ्रूण हत्या, टीबी जैसी भयानक समस्याओं तथा भीम नगर होशियारपुर में मां एवं बच्चा स्वास्थय केन्द्र, गर्भवती औरतों तथा दूध पिलाने वाली माताओं को स्वास्थय संबंधी जानकारी तथा पंजाब सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के सम्बंध में जानकारी दे रही हैं। इस अवसर पर डा. नरेश माही ने कहा कि आयुर्वेदिक दवा पद्धिति द्वारा ईलाज को प्रोत्साहित करने तथा आम लोगों तक पहुंचाने हेतु समाज सेवी संस्थाओं के साथ मिल कर विभिन्न ईलाकों में आयुर्वेदिक मैडिकल कैम्प लगाये जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here