रयात बाहरा इंजीनियरिंग कॉलेज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रयात बाहरा इंजीनियरिंग कॉलेज में नए सेशन दौरान दाखिल हुए छात्रों के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। जिस में  कॉलेज के 2023 सेशन  में  दाखिल हुए छात्रों का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने उपसिथत सभी नए छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें देते हुए कहा कि बढ़िया शिक्षा ही कामयाबी की तरफ ले जाती है। कर्यक्रम का आरम्भ शमां रोशन करके किया गया। इस  मौके छात्रों द्वारा रंगारंग प्रोग्राम पेश किया जिस में गिद्दा, भांगड़ा, गीत, मॉडलिंग के अलावा फैशन शो भी शामिल था। इस मौके कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ ज्योत्सना ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस साल भी नए छात्रों को स्वागत करने की परम्परा में कायम रखा गया है।

Advertisements

इस के अलावा डॉ ज्योत्सना ने छात्रों कॉलेज के नियमों से अवगत करवाया। इस मौके डॉ गौरव पराशर ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। इस मौके हरप्रीत को मिस और क्रिस को मिस्टर फ्रेशर घोषित किया। इसके अलावा हरजोत कौर को  मिस एलीजेंट और करणदीप सिंह को मिस्टर हैंडसम, हिमांशी शर्मा को मिस फैशनिस्टा और अंकित शर्मा को मिस्टर स्टाइल आइकॉन के ख़िताब से नवाज़ागया। इस कार्यक्रम के कन्वीनर प्रो रुपिंदर कौर थे। इस मौके डॉ मीनाक्षी, डॉ कुलदीप वालिया, प्रो सिमरजीत, प्रो अंकित, प्रो बृजेश, हरिंदर जस्वाल, कुलदीप राणा, प्रेम लता के अलावा कॉलेज का समस्त स्टाफ उपसिथत थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here