कोट से अणु चौक तक एनएच 03 चकाचक करने का कार्य शुरू

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्टः रजनीश शर्मा ।  बहुप्रतीक्षित निर्माणाधीन  एनएच 03 की हालत अणु चौक से कोट तक जल्द ही चकाचक हो जाएगी। रविवार को करीब 7 किलोमीटर के क्षेत्र में टायरिंग का कार्य शुरू हो गया। करीब तीन साल से अणु से कोट तक के हिस्से में टायरिंग न होने से गरने दा गलू, सराहकड़ और कोट के पास हमीरपुर मंडी एनएच 03 की हालत खराब थी। टायरिंग होने से तीखे मोड़ों पर टूटी सड़क और गड्ढों से निजात मिलेगी। इसके अतिरिक्त हमीरपुर नगर से कोट तक का करीब 10 किलोमीटर का सफर भी आरामदायक और सुहावना बन जाएगा। उधर कोट से लेकर ठाणा दरोगन तक करीब 3 किलोमीटर के निर्माणधीन एनएच पर भी निर्माण कंपनी युद्ध स्तर पर निर्माणकार्य में जुट गई है।

एक – दो जगह पुलियों का कार्य अंतिम चरण में है तथा भरवाना के पास डंगे लगाए जाने के बाद दिवाली तक कार्य पूर्ण करने की कोशिश की जा रही है। कोट से ठाणा दारोगन तक करीब 3 किलोमीटर  नया एनएच 03 दिवाली तक बनकर तैयार हो जाएगा । इस तीन किलोमीटर क्षेत्र में उच्च क्वालिटी की टायरिंग भी शीघ्र शुरू हो जाएगी। आप को बता दें कि काफी विवादों के बाद करीब 16 महीनों के बाद लोगों को गड्ढों रहित सड़क पर करीब 13  किलोमीटर का सफर नसीब होगा। निर्माण कंपनी की माने तो  इसके बाद ठाणा दारोगन , दरकोटी से लेकर टौणी देवी तक करीब 2 किलोमीटर के एनएच निर्माण को पूरा करने की ताकत झोंक दी जाएगी। पंजोत से लेकर संगरोह  बाईपास तक भी  डंगे लगाने का काम मुकम्मल होने को है। यहां भी करीब 2 किलोमीटर क्षेत्र में टायरिंग की तैयारियां चल रही हैं।इस बारे में निर्माण कंपनी के डीपीएम मुकेश गुप्ता तथा साइट इंजीनियर परवीन कुमार ने बताया कि रविवार को कोट से अणु चौक तक टायरिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। दीवाली तक लोगों को बेहतर और गड्ढों रहित  सुहावने सफर के लिए तोहफा दिया जा रहा है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here