सिटी जिम के मालिक अवतार ने 2 गोल्ड सहित 9 मैडल जीतकर बढ़ाया होशियारपुर का मानः अशवनी गैंद 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): खेलों को प्रोत्साहित करने वालों को सरकार वजीफे के तौर पर आर्थिक मदद देनी चाहिए ताकि गरीब घरों के बच्चे भी बढ़िया सुविधायें प्राप्त कर सकें, उक्त बात अशवनी गैंद अध्यक्ष नई सोच वैल्फेयर सोसायटी ने होशियारपुर में महाराणा प्रताप हॉकी अकादमी के कोच रणजीत राणा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कही। प्रो कार्ड टाईटल का खिताब थाईलैंड में जाकर 2 गोल्ड सहित 9 मैडल जीत कर आने वाले सिटी विंग के कोच अवतार सिंह को सम्मानित करते हुये कही।

Advertisements

उन्होंने कहा कि अवतार सिंह ने मि.युनिवर्स 2023 ओवर आफ चैम्पियन प्रोफैशनल बॉडी बिल्डिंग प्रोकार्ड,  सीनियर बॉडी बिल्डिंग में गोल्ड मैडल, मास्टर-45 वर्ष से अधिक बॉडी बिल्डिंग में भी गोल्ड मैडल, बलविन्द्रर सिंह ने सिल्वर मैडल इन क्लासिक फिज़ीक, कांस्य मास्टर बॉडी बिल्डिंग 40 वर्ष से अधिक, अमनिंदर सिंह ने जुनियर बॉडी बिल्डिंग में चौथा कांस्य पदक इन पुरूष फिज़ीक और रीतिश अग्रवाल ने रजत पदक पुरूष फिज़ीक में जीत कर होशियारपुर का मान पुरी दुनिया में बढ़ाया है।

अशवनी गैंद ने प्रशासन से अपील करते हुये मांग की है कि ऐसे कारनामें करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी तौर पर प्रोग्राम करके सम्मानित करने के साथ-2 ऐसे अदारों को जहां पर ऐसे खिलाड़ी तैयार होते हैं आर्थिक मदद करनी चाहिए ताकि ऐसे अदारों का मनोबल बढ़े और ज्यादा से ज्यादा  खिलाड़ी  बनकर देश, प्रदेश का नाम रोशन कर सके। इस अवसर पर पूर्व पाषर्द सुरेश भाटिया बिटटू , वीर प्रताप राणा, अमन सेठी, मधुसूदन तिवाड़ी, हरीश गुप्ता हैप्पी, नीरज गैंद, सोनू टंडन, मनि कपूर, इन्द्रजीत सिंह, रिक्की अटवाल, विक्की अटवाल, शिवम गैंद, गुरप्रीत, पंकज, हर्ष कटारिया, मनु गुज्जर, मयंक जोशी, रवि भुल्लर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here