जीनियस स्कूल में वार्षिक समारोह उड़ान का सातवां दिन बहुत धूमधाम से मनाया गया

रूपनगर ( द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट-ध्रुव नारंग: जीनियस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में 3 नवंबर को वार्षिक समारोह उड़ान का सातवां दिन बहुत धूमधाम से मनाया गया। सातवें दिन का विषय मुझे आपकी ज़रूरत है – मुझे सिखाएं और मुझे याद है, मुझे शामिल करें और मैंने सीखा था। यह वार्षिक समारोह कक्षा 2 द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा प्रस्तुत किया गया। हरजिंदर सिंह (जिला वन अधिकारी रोपड़) मुख्य अतिथि स्वरूप उपस्थित हुए। स्कूल मैनेजमेंट सूबा भूपिंदर सिंह व गुणवंत कौर भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि छात्रों के व्यक्तिगत विकास के लिए और उनके मंच के डर को दूर करने के लिए तथा उनमें कलात्मक पैदा करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का होना जरूरी है।

Advertisements

कक्षा 2 के अभिभावक सम्मिलित हुए व उन्होंने अपने बच्चों द्वारा दिखाए गए कार्यक्रम को उल्लास पूर्वक व आनंदपूर्वक देखा। एकेडमिक डीन वनिता जैन ने मुख्य अतिथि व उपस्थित सभी अतिथिगण का स्वागत किया। छात्रों ने बहुत ही अद्भुत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्कूल के दो अध्यापक ममता ठाकुर व जसवीर सिंह को 10 और 10 से अधिक वर्षों की सेवा पूरी करने पर वफादारी पुरस्कार दिया गया। स्कूल निदेशक गुरप्रीत माथुर ने सभी अभिभावकों व समारोह में उपस्थित सभी मेहमानों के समक्ष स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और छोटे-छोटे छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्रों के विकास के लिए और उनमें आत्मविश्वास भरने के लिए अध्यापकों को अभिभावको का साथ मिल जाए तो छात्र ओर निखरकर सामने आएंगे। फिर उन्होंने कहा कि छात्रों को हर चीज में भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि उनका डर खत्म हो सके और वे नई-नई चीज सीख सके। उप प्रिंसिपल भूपिंदर कौर ने कहा कि छात्रों को बहुमुखी होना चाहिए ताकि वे हर पड़ाव को बिना डरे पार कर सके। अंत में सोनिया वालिया में उपस्थित अतिथिगण व छात्रों को व अध्यापकों को धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here