रेलवे मंडी स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय पंजाबी बोली ओलम्पियाड के लिए किया प्रेरित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): प्रिंसीपल ललिता रानी जी की योग्य अध्यक्षता में आठवीं कक्षा से लेकर बारवीं कक्षा तक पढ़ते 13 वर्ष से 17 वर्ष तक आयु के  विद्यार्थियों को पंजाब स्कूल ऐजुकेशन बोर्ड मोहाली द्वारा करवाये जा रहे अंतर्राष्ट्रीय पंजाबी बोली ओलम्पियाड के लिए बच्चों को प्रेरित किया। इस अवसर पर ललित कुमार ज़िला मैनेजर पंजाब स्कूल शिखा बोर्ड होशियारपुर विशेषत तौर पर शामिल हुये।

Advertisements

उन्होंने भी इस ओलम्पियाड में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। प्रिंसीपल मैडम ललिता रानी जी ने कहा कि पंजाब हमारी मातृ भाषा है, हर बच्चे को इस में मुहारत हासिल करनी चाहिए। इस तरह के कम्पीटिशन बच्चों को पंजाबी भाष के प्रति उसके आदर को तथा पंजाब सभ्याचार के प्रति जागरूक करवाते हैं। इस अवसर पर पंजाबी लैक्चरार चंद्र प्रभा, रोमा देवी, सरोज रानी, दलजीत कौर, गुरप्रीत कौर तथा मनजीत कौर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here