भारतीय सेना दुनिया का बेहतरीन और अत्याधुनिक 500 हेलिना एंटी-टैंक मिसाइल खरीदेगी

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़), पलक। भारतीय सेना 500 हेलिना एंटी-टैंक मिसाइल खरीदने जा रही है। इसे रुद्रा अटैक हैलिकॉप्टर पर तैनात किया जाएगा। इस मिसाइल के सभी जरुरी टेस्ट पूरे हो चुके है। अब इसे चीन और पाकिस्तान की सीमा पर तैनात किया जा सकता है। इससे शत्रुओं के तोप, बख्तरबंद वाहनों या कैंप को आसानी से उड़ाया जा सकता है। बता दें कि इसे भारत में ध्रुवास्त्र के नाम से जानते है।

Advertisements

अब यह भारतीय सेना और वायुसेना के हेलिकॉप्टरों और फाइटर जेट्स मे तैनात होने के लिए तैयार है। इस मिसाइल मे लगी इंफ्रारेड इमेजिंग सीकर तकनीक गाइड करती है। जो मिसाइल के लॉन्च होने के साथ ही सक्रिय हो जाता है। यह दुनिया का बेहतरीन और अत्याधुनिक एंटी-टैंक हथियारों में से एक है। यह हर मौसम में हमला कर सकती है। इसका वजन करीब 45 किलोग्राम है और यह 6.1 फीट लंबी है, इसका व्यास 7.9 इंच है। इसमें 8 किलो विस्फोटक लगा सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here