अतिक्रमण करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : परमार

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। होशियारपुर के सभी प्रमुख बाज़ारों की सडक़ों पर दुकानदारों द्वारा सडक़ों पर किए अतिक्रमण कारण लग रहे ट्रैफिक जाम शहर वासियों के लिए नासूर बन गए है, शहर वासियों को ट्रैफिक जाम से निज़ात दिलाने के लिए नगर निगम होशियारपुर को सडक़ों पर अतिक्रमण किए दुकानदारों व नगर निगम की जगहों पर नाजायज कब्ज़ा किए बैठे लोगों के प्रति कठोरता से पेश आना होगा, क्योंकि तंग सडक़ों वाले कोतवाली बाज़ार,शीश महल,कश्मीरी बाज़ार में तीन फुट तक दुकानदार अपनी दुकान के आगे सडक़ पर कब्ज़ा जमा कर बैठे है तो वहीं बस स्टैंड, घंटा घर रोड, भगवान वाल्मीकि चौंक के आसपास फ्रूट व सब्जियों वाले दुकानदारों ने सडक़ पर पांच फुट तक अतिक्रमण कर रखा है तो फगवाड़ा चौंक में साइकिल व प्लास्टिक के समान वाले दुकानदारों ने छह-सात फुट तक सडक़ों पर अतिक्रमण किया हुआ है ।

Advertisements

मानो होशियारपुर में नगर निगम या कानून नाम की कोई चीज़ ही नही है जिस कारण शहर की सडक़े सिकुड़ कर रह गई लोग ट्रैफिक जाम का संताप भोग रहे है उक्त खुलासा करते हुए करते हुए प्रमुख समाज सेवक व एन्टी ड्रग्ज यूथ क्लब होशियारपुर के अध्यक्ष राजिंदर सिंह परमार ने एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा फगवाड़ा रोड,जालंधर रोड पर अतिक्रमण ने शहर इन की बड़ी सडक़ों को संकरी सडक़ों में तब्दील कर के रख दिया है, दुकानदार दुकान के आगे रेहड़ी फड़ी लगाने के बदले में शरेआम रेहड़ी फड़ी वालो से मोटी रक़म वसूल रहे है तथा वर्षो से किए नाज़ायज़ कब्ज़े व सडक़ों पर अतिक्रमण नगर निगम के उच्च अधिकारियों तथा तह-बाजारी विभाग के मुंह पे ज़ोरदार तमाचे से कम नही पर बेशर्म नगर निगम हाथ पे हाथ धरे बैठा है वहीं शहर के पचास पार्षद महात्मा गांधी के तीन मूर्तियां बने बैठे है जिन्होंने आंखे बंद की है कानों में रुई डाल रखी है और मुंह बंद रखे है।

– नगर निगम ने सख्ती से न निपटता तो 23 को निर्णायक लड़ाई का बजेगा विगुल

परमार ने कहा बेशक कभी कभार तह-बजारी विभाग नाजायज कब्जाधारीयों के खिलाफ खानापूर्ति कर देता है पर दु:खद है की नगर निगम सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाई कोर्ट आदि से नगर निगम की जमीनों पर कब्ज़ा किए लोगों के खिलाफ मुकदमे जीतने के बाबजूद नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा उन ज़मीनों पर कब्ज़े नही लिए जा रहे उन्होंने ने नजायज कब्जे तथा सडक़ों पर से अतिक्रमण हटाने के लिए एक विशेष फ्लाइंग दस्ता तैयार करने की मांग करते हुए कहा इस दस्ते को विशेष अधिकार दिये जाए,

रोज़ाना पुलिस दस्ते के साथ ट्रैक्टर ट्राली सडक़ पर रखा सारा सामान ज़ब्त करे साथ ही बनता दस हजार रुपये जुर्माने का प्रवधान व सडक़ पर अतिक्रमण करने वाले के खि़लाफ़ पर्चा दर्ज किया जाए, परमार ने कहा कि एन्टी ड्रग्ज यूथ क्लब होशियारपुर की ओर से एक-एक कर नगर निगम होशियारपुर के कमिश्नर व जिलाधीश को अतिक्रमण करने वाले उन दुकानदारों की दुकान की फ़ोटो साथ लिखित शिकायत भेजी जाएगी तथा हर एक शिकायत की फ़ोटो कॉपी नगर निगम दफ़्तर के नोटिस बोर्ड पर लगाई जाया करेंगी

अगर फिर भी नगर निगम अतिक्रमण वालो के साथ सख्ती से नही निपटता तो नगर निगम के उच्च अधिकारियों के खिलाफ उच्च न्यायालय में कानूनी कार्यवाही करने के लिए एन्टी ड्रग्ज यूथ क्लब होशियारपुर हिचकेगा नही इस के लिए हर रोज़ बाज़ारों की वीडियोग्राफी तैयार की जा रही है क्योंकि नगर निगम होशियारपुर व तह-बजारी विभाग का निकम्मापन बरदाश्त करने की हद पार कर चुका है,परमार ने ज़ोर देते हुए कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस 23 मार्च को निर्णायक लड़ाई का विगुल बजाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here