रयात बाहरा फार्मेसी कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का किया आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रयात बाहरा फार्मेसी कॉलेज में ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा के दिशा-निर्देशों अनुसार दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन  किया गया। यह कांफ्रेंस आई के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी कपूरथला तथा एसोसिएशन ऑफ फार्मेसी टीचर्स ऑफ इंडिया पंजाब ब्राँच के सहयोग से करवाई गई । इस में देश भर से करीब 700 डेलीगेट्स व् 100  के करीब प्रोफेसर व् फार्मेसी के दिग्गज ने हिस्सा लिया । इस कॉन्फ्रेंस का विषय फ्यूचरिस्टिक  एप्प्रोचेस इन रीवंपिंग रिसर्च एंड एजुकेशन इन फार्मेसी प्रोफेशन इन इंडिया था। इस में प्रो शरणजीत सिंह ( नाईपर,मोहाली ) ने बतौर मुख्यमेहमान शिरकत की।  यह कॉन्फ्रेंस एपीटीआई के चौथा वार्षिक सम्मेलन था।  इस में एपीटीआई के पूर्व अध्क्षय प्रो आर के गोयल , अध्क्षय प्रो गुलशन बांसल , पीटीयू से फार्मेसी के डीन डॉ गौरव भार्गव, पीयू चंडीगढ़ से प्रो अनिल कुमार ने बतौर गेस्ट ऑफ़ ऑनर उपसिथत हुए।  इस में मुख्य वक्ता के तौर पर प्रो शरणजीत सिंह (नाईपर, मोहाली), प्रो हरीश चंद्र ( इनआईबी नॉएडा ), प्रो जतिंदर चोपड़ा (चितकारा यूनिवर्सिटी) प्रो नवीनजोत सिंह भट्टी (डायरेक्टर परागजेल) ने उक्त विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।

Advertisements

इस से पहले कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह में कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन आए हुए सभी मेहमानों का भव्य स्वागत किया। इस दौरान द्वीप प्रज्वलन, राष्ट्रीय गायन प्रस्तुत किया गया। इस मौके कॉन्फ्रेंस की सौवेनीर पुस्तिका जारी की गई। इस मौके आये हुए सभी फार्मेसी  के दिग्गजों को सर्टिफिकेट व् समृति चिन्न भेंट कर सम्मानित किए गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉन्फ्रेंस के आयोजक सचिव प्रो मनोज कटुआल ने बताया कि रयात बाहरा फार्मेसी द्वारा आयोजित यह तृतीय कॉन्फ्रेंस है इस से पहले वर्ष 2012  और वर्ष 2015  में भी नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था उन्होंने बताया कि  छात्रों के भविष्य को मद्देनज़र रखते हुए आने वाले वर्षों में ऐसी और भी राष्ट्रीय स्तर पर कॉन्फ्रेंसों का आयोजन किया जायेगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉन्फ्रेंस के आयोजक सचिव  तथा मंच संचालक  डॉ अमित शर्मा ने बताया कि एपीटीआई के चौथा वार्षिक सम्मेलन एक सफल व् यादगारी आयोजन रहा है जिस में देशभर से डेलीगेट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की।  इस मौके आयोजक सचिव प्रो दविंदर सिंह ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में पोस्टर व् ओरल प्रेजेंटेशन, डिबेट, क्विज भी करवाया गया।

इस मौके छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया। इस कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने के लिए डॉ सुरेश कुमार, डॉ बलवीर सिंह, डॉ पूजा चावला, डॉ विनय चावला, डॉ संजीव मित्तल, डॉ जतिंदर सिंह, डॉ जे एस दुआ, डॉ सतविंदर कौर, डॉ सुभीत जैन, डॉ शैलेश शर्मा, डॉ गुरप्रीत कौर  व् रयात बाहरा फार्मेसी कॉलेज के समस्त अध्यापक ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here