राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का नि:शुल्क किया गया ऑपरेशन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.बी.एस.के) के तहत अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में कदम बढ़ाते हुए 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में आज सिविल अस्पताल होशियारपुर के एस.एम.ओ डॉ.मनमोहन सिंह ने बताया कि दिव्यांश शर्मा निवासी होशियारपुर जो जन्मजात हृदय रोग (हृदय में छेद) से पीड़ित थे, का फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में नि:शुल्क सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डी.ई.आई.सी सेंटर संचालित किया जा रहा है, जहां विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को उपचार एवं परामर्श सेवाएं प्रदान की जाती हैं।

Advertisements

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से बारहवीं कक्षा (6 साल से 18 साल) तक के बच्चों की साल में एक बार मेडिकल जांच की जाती है। इन बच्चों में चिकित्सकीय जांच के दौरान पाई जाने वाली 31 बीमारियों का आर.बी.एस.के के तहत नि:शुल्क इलाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब कैंसर राहत कोष के तहत कैंसर से पीड़ित बच्चों का भी इलाज किया जा रहा है। इस मौके पर उनके साथ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. हरनूरजीत कौर, स्कूल हैल्थ कोऑर्डिनेटर पूनम, स्टाफ नर्स रेनू बाला, प्रवेश कुमारी मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here