राज्य स्तरीय सर्कल कबड्डी मुकाबले में होशियारपुर की टीम प्रथम रही

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। राज्य स्तरीय सर्किल कबड्डी का अंतर जिला टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन मोहाली में किया गया। इस प्रतियोगिता में 10 साल बाद होशियारपुर की टीम ने जीत का परचम लहराया। विजेता खिलाड़ियों और टीम के कोच अध्यापकों को मिनी सचिवालय में जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री शिक्षा इंजीनियर संजीव गौतम ने सम्मानित किया। विद्यार्थियों को संबोधन करते हुए इंजीनियर संजीव गौतम ने कहा के खेल में भाग लेने से खिलाड़ियों में सहिष्णुता,धैर्य और साहस का विकास होता है तथा सामूहिक सद्भाव और भाईचारे की भावना बढ़ती है। खेलकूद अप्रत्यक्ष रूप से आध्यात्मिक विकास में भी सहायक होते हैं ये जीवन संघर्ष का मुकाबला करने की शक्ति प्रदान करते है। खेलकूद से एकाग्रता का गुण आता है जिससे अध्यात्म साधना में मदद मिलती है।

Advertisements

उप जिला शिक्षा अधिकारी सुखविंदर सिंह ने कहा के खेलों में निरंतर भागीदारी विद्यार्थियों के  आत्मविश्वास को बढ़ाती है और अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करती है। खेल एक ऐसी चीज़ है जो छात्रों की शारीरिक और मानसिक सतर्कता के लिए फायदेमंद है और उनके तनाव को कम करता है। नियमित खेल गतिविधियों से पुरानी बीमारियों को रोका जा सकता है और किसी भी बीमारी की चिंता किए बिना अच्छा स्वस्थ जीवन जीया जा सकता है। इस अवसर पर सेंटर हेड टीचर श्याम चौरासी ओंकार सिंह सुस, सुखविंदर सिंह सहोता कबड्डी कोच, राजेंद्र सिंह असलपुर, हरमिंदर सिंह, मैडम परमजीत कौर, सुखविंदर सिंह, पवनजीत कौर इत्यादि उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here