90 लाख गरीब लोगों को मुफ्त अनाज के साथ-साथ किसानों को भी मिलेगा एमएसपी का लाभ: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद, भाजपा नेताओ जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू, जिला उपाध्यक्ष जतिंदर पुरी बब्लू, जिला सचिव अश्वनी गैंद, यशपाल शर्मा ने  मोदी सरकार द्वारा अगले 5 वर्षों में करीब 90 लाख लोगों को मुफ्त अनाज देने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब चारों तरफ अफरा-तफरी मची होने के कारण लोग अपना जीवन जापन करने से भी वंचित थे, तब से करीब 90 लाख लोगों को मुफ्त अनाज देने की जो योजना लागू की थी तथा इस सुविधा को आगे भी 5 वर्षों तक आगे बढ़ाना एक सराहनीय कदम है।

Advertisements

भाजपा नेताओं ने कहा कि किसी भी श्रेष्ठ सरकार के लिए देश के नागरिकों को रोटी, कपड़ा, मकान मुहैया करवाना उसकी प्राथमिकता होनी चाहिए जो कि मोदी सरकार कर रही है। सूद ने कहा कि गरीबों को मुफ्त अनाज की सुविधा के साथ-साथ केंद्र सरकार का यह फैसला किसानों के लिए भी वरदान साबित होने वाला है, क्योंकि अगर सरकार इतनी बड़ी मात्रा में अनाज खरीदती है, तो जिसकी कीमत करीब 12 लाख करोड़ है, उसके साथ ही किसानों को भी अपने आने वाले 5 सालों में एम.एस.पी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी भी मिलती है। भाजपा नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के इस एक फैसले से गरीब तथा किसान दोनों वर्गों को लाभ पहुंचेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here