होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नई आबादी में पड़ते मोहल्ला देवी जी मन्दिर में काफी दिनों से लोग गंदे पानी की समस्या से बेहाल एवं अति दुखी हैं। पार्षद एवं निगम से कहे जाने के बावजूद भी समस्या का कोई हल नहीं हो रहा है। जिस पर लोगों ने समस्या संबंधी पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर से गुहार लगाते हुए समस्या हल करवाने की अपील की है। इस पर श्री धीर ने मोहल्ले में जाकर समस्या का जायजा लिया और इस संबंधी तुरंत मेयर सुरिंदर कुमार से बात की।
जिस पर मेयर ने आश्वासन दिया कि समस्या का हल जल्द करवा दिया जाएगा। समस्या हल होने पर लोगों ने श्री धीर का धन्यवाद किया। इस मौके पर श्री धीर ने कहा कि वह भी वार्ड 37 के निवासी हैं और वार्ड निवासी होने के नाते उनका फर्ज है कि वह लोगों की समस्याओं के हल हेतु प्रयासरत रहें। उन्होंने कहा कि जन समस्याएं हल करवाकर उन्हें आत्मिक आनंद प्राप्त होता है और वह इसी प्रकार लोगों की सेवा करते रहेंगे।