अवैध माइनिंगः सोनू हरियना, सन्नी चक्कोवाल सहित 2 जेसीबी व 6 टिप्पर चालकों व मालिकों की तलाश में जुटी पुलिस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), एसएस डोगरा। पुलिस एवं माइनिंग विभाग ने आज सुबह कार्यवाही करते हुए लाचोवाल चडियाल चोअ में से अवैध माइनिंग में प्रयोग की जा रही मशीनरी, जिसमें 6 टिप्पर व 2 जेसीबी शामिल थी, जब्त की थी। इस संबंधी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि जसविंदर सिंह उर्फ सोनू निवासी हरियाना एवं सतवीर सिंह उर्फ सन्नी निवासी चक्कोवाल चोअ में अवैध माइनिंग करते हैं। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने माइनिंग विभाग की टीम के साथ मिलकर इतनी बड़ी सफलता प्राप्त करने में कामयाबी पाई।

Advertisements

ताजा जानकारी अनुसार पुलिस ने इस मामले में मुकदमा नंबर 182, 7 दिसंबर 2023 अ/ध 21(1) माइनिंग मिनरल एक्ट 1957, 379 आईपीसी थाना बुल्लोवाल दर्ज किया था। इसमें पुलिस ने आरोपी जसविंदर सिंह उर्फ सोनू निवासी हरियाना एवं सतवीर सिंह उर्फ सन्नी निवासी चक्कोवाल को नामजद करके 2 जेसीबी एवं 6 टिप्पर चालकों व मालिकों की तलाश शुरु कर दी है। डीएसपी तलविंदर के अनुसार सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here