जिला संघर्ष कमेटी के शिष्टमंडल ने निगम कमिश्नर से की मुलाकात

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला संघर्ष कमेटी के शिष्टमंडल ने जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में नगर निगम कमिश्नर से मुलाकात की। जिसमें महासचिव नरिन्द्र सिंह, सचिव मदन दत्ता शामिल थे। कर्मवीर बाली ने वार्ड न0 50 की समस्याओं से अवगत करवाते हुए कमिश्नर ज्योति बाला मटटू से कहा कि नगर निगम सियासत का अखाड़ा बना हुआ है, जनता की समस्याओं को नज़र अंदाज करके लोगों को परेशान करने के सिवा यहां कुछ नहीं होता। कर्मवीर बाली ने कहा एक साल पहले असिस्टेंट कमिश्नर संदीप तिवारी को मैमोरंडम दिया गया था और बाद में मेयर को भी वार्ड न0 50 मुहल्ला नीलकंठ की समस्याओं से अवगत करवाया गया था, लेकिन कोई काम नहीं हुआ। एक तरफ तो बिना भेदभाव के काम करने को कहा जा रहा है दूसरी तरफ काम न करके भेद भाव किया जा रहा है। मोहल्ले में एक गली छोड़ दी गई है एसटीमेट बनने के बावजूद भी नहीं बन रही। कई घरों में पानी की पाईप लाईन पड़ने के कारण जनता पानी को परेशान हो रही है।

Advertisements

मोड़ पर बड़े शीशे न लगने के कारण दुर्घटनायें हो रही हैं। हजार से उपर अबादी होने पर कूड़ादान न होने के कारण गन्दी बिखरी रहती है। आये दिन गलियों के उद्धघाटन हो रहे हैं लेकिन भेदभाव के कारण मुहल्ला नील कंठ को नजर अंदाज किया जा रहा है। सारी बात सुनने के बाद कमिश्नर ज्योति बाला मटटू ने कहा सभी काम जल्द किये जायेंगे, जनता को परेशानी नहीं आने दी जायेगी। इस अवसर पर संदीप तिवाड़ी, सचिन पाठक आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here