‘हमारा संकल्प, विक्सित भारत’ के तहत रोपड़ जिले के विभिन्न गांवों में जाएंगी वैने

रोपड़, (द स्टैलर न्यूज़), ध्रुव नारंग । ‘हमारा संकल्प, विक्सित भारत’ के तहत आज रोपड़ जिले के विभिन्न गांवों में जाकर भाजपा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जागरूक करने तथा योजनाओं से वंचित लोगों का पंजीकरण करने के लिए वैने जाएंगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के ज़िला प्रधान अजयवीर सिंह लालपुरा ने बताया कि 12 दिसंबर को गोहलनी मंडल के गांव पासीवाल व गांव संगतपुर में सुबह 11 बजे, दोपहर 3 बजे बैंसपुर, दोपहर 3 बजे गांव मवा (झज्ज मंडल), सुबह 11 बजे गांव चक करमा (घनौली मंडल), दोपहर 3 बजे ग्राम घनौली, सुबह 11 बजे मकड़ौला कला (श्री चमकौर साहिब मंडल), दोपहर 3 बजे गांव मकड़ौना खुर्द, सुबह 11 बजे ग्राम कलारां, दोपहर 3 बजे ग्राम काजला पहुंचेंगे।

Advertisements

लालपुरा ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में आयुष्मान भारत योजना है जो दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसके तहत 12 करोड़ से अधिक परिवारों (लगभग 55 करोड़ लाभार्थियों) को द्वितीयक और तृतीयक देखभाल के लिए अस्पताल में भर्ती होने के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष ५ लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जाता है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएम-जीकेएवाई) दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत गरीब परिवारों की वयस्क महिलाओं को मुफ्त एलपीजी (तरलीकृत पेट्रोलियम गैस) कनेक्शन के अलावा अनेको योजनाये है। उन्होंने लोगों से इन वैनो के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here