टौणी देवी की रूचि शर्मा ने राज्यस्तरीय संस्कृत श्लोकोचारण में हासिल किया तृतीय स्थान  

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा। संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है हमारे सभी शास्त्र एवं वेदों का ज्ञान संस्कृत भाषा में निहित है। संस्कृत भाषा का दूसरा नाम देववाणी है। इसी देववाणी में हिमाचल प्रदेश संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता जोकि संस्कृति सदन बिलासपुर में आयोजित हुई, उसमें राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी की आठवीं कक्षा की छात्रा रूचि शर्मा ने श्लोकोचारण में  तृतीय स्थान हासिल किया जहाँ उसे प्रसस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह एवं 1500 रूपए नगद इनाम भी मिला 

Advertisements

अध्यापकों के मार्गदर्शन से मिली सफलता

प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा ने बताया कि संस्कृत प्रवक्ता विजय कुमार एवं शास्त्री राजेश कुमार  के अथक प्रयासों से पहली बार टौणी देवी के किसी बच्चे ने संस्कृत प्रतियोगिता में राज्य स्तर की उपलब्धि हासिल की है और यह हम सब के लिए गौरवांवित करने वाले पल हैं । उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी वे इसी तरह बच्चों को प्रेरित करते रहेंगे l

गाँव ढांगू से संबंधित है रुचि

जहाँ तक रूचि की बात है गाँव ढांगू के सतीश शर्मा  और रीमा देवी की यह होनहार बेटी पढ़ाई के साथ साथ  स्कूल की हर गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेती है आज स्कूल पहुंचने पर फूल मालाएं पहनाकर उसका शानदार स्वागत किया गया l इस अवसर पर पाठशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमन मल्कानिया, सुरेश, राजेश, कुसुम लता, संजय, संजीव, अनीता, तनु, कविता सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here