गांव शेरपुर बाहतियां में हरीश की अध्यक्षता में गांव वासियों की हुई मीटिंग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव शेरपुर बाहतियां में हरीश कुमार की अध्यक्षता में गांव वासियों की एक मीटिंग हुई जिसमें गांव वासियों को पेश आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर हरीश कुमार ने कहा कि शेरपुर बाहतियां में वाटर सप्लाई की पाईप लाईन का काम चल रहा है, लेकिन गांव के 25 से 30 जिमीदार ऐसे हैं जिनकी जमीन 50-60 किल्ले के आस पास है उनका सर्वे नहीं किया गया और न ही उन्हे पानी की सप्लाई दी जा रही है।

Advertisements

हरीश कुमार ने कहा जब भी किसी प्रकार का चुनाव होता है तो विभिन्न पार्टियों के नेता आते हैं और सभी के खेतों में पानी पहुंचाने के वादे करते हैं परन्तु चुनाव जीत जाने के बाद सब अपने वादे भूल जाते हैं तथा गांव के लोगों को कोई भी सरकारी सुविधा नहीं मिलती। उन्होने कहा कि इस संबंध में गांव का एक प्रतिनिधिमंडल कैबिनेट मंत्री से मिल कर उन्हें मांग पत्र भेंट करेगा ताकि जिमीदारों की समस्याओं का शीध्र ही हल निकाला जा सके और उनके खेतों तक पानी को पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर कुलदीप सिंह, महिन्द्र सिंह, मंगा सिंह, स्वर्ण सिंह, जीवन लाल, बलकार सिंह, परमजीत सिंह, तरसेम लाल, कमल राज, सरदारी लाल, सुरिन्द्र सिंह, राजकुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here