दिव्य ज्योति जागृति संस्थान शाखा कपूरथला में साहिबजादों की शहीदी को समर्पित किया गया विशाल समारोह 

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़), गौरव मढ़िया। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान शाखा कपूरथला के अंदर साहिबजादा अजीत सिंह, साहिबजादा जुझार सिंह, साहिबजादा  फतेह सिंह, साहिबजादा जोरावर सिंह के शहीदी दिवस को समर्पित विशाल समागम किया गया जिसमें अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य शूरवीर सिंह जी ने बताया शाही शहंशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों ने जो अमर और लासानी शहादतें दी उनके उदाहरण विश्व भर के संपूर्ण इतिहास में कहीं भी देखने को नहीं मिलती। साहिबजादा अजीत सिंह और जुझार सिंह समेत 40 सिखों ने दुश्मन की लाखों की गिनती की फौज के साथ युद्ध करके उनको लोहे के चने चबा दिए ।इस तरह सरहिंद की दीवार में छोटे साहिबजादे , साहिबजादा जोरावर सिंह, साहिबजादाा फतेह सिंह ने  इतिहास में नया मिल पत्थर स्थापित कर दियाl

Advertisements

श्री गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म की रक्षा के लिए अपना आप कुर्बान कर दिया इसी परंपरा को कायम रखते श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने अपना संपूर्ण परिवार ही धर्म को समर्पित कर दिया साहिबजादों ने मौत के दुख और जिंदगी के सुखों के लालच को त्यागते हुए निडर रहकर जिस तरह कुर्बानियां दी दुनिया के इतिहास में ऐसी अन्य कोई भी उदाहरण हमें देखने को नहीं मिलेगी किसी विद्वान का कहना है कि संसार के अंदर वह कौन कभी भी जिंदा नहीं रह सकती जिसमें कुर्बानी करने का जज्बा नहीं होता जिस कौम में देश धर्म मानवता की रक्षा करने वाला कुर्बानियां का इतिहास होता है वह कौन संसार में सूर्य की तरह चमकते हैंl

किंतु यह इतिहास की शहादते केवल मात्र नमन करने के लिए नहीं अपितु आज की युवा पीढ़ी के लिए एक बहुत जीवंत प्रेरणा है संसार के सुखों का त्याग करते हुए मृत्यु को हंसकर गले लगा लेना यह शूरवीरों का ही काम होता है मानवी आजादी के लिए की गई इस महान शहादत और त्याग को यह संपूर्ण मानवता सदैव अपने हृदय में याद रखेगी और ऐसी शहादतों के सामने प्रत्येक मानव का सर सदैव झुकता रहेगा आज हम सभी यहां पर बैठकर उन शहीदों को शत-शत नमन करते हैं छोटी सी उम्र में इतनी बड़ी कुर्बानियां की गाथा सुनकर बड़ी गिनती में पहुंची हुई संगत की आंखें भी नाम हो गई कार्यक्रम के दौरान पहुंची हुई संगत के लिए लंगर प्रसाद का वितरण किया गयाl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here