निशुल्क चिकित्सा शिविर: वैद्यों ने की 600 मरीजों का जांच

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। डेरा बापू कुंभ दास जी चोला साहिब गढ़ी मट्टू में वैद्य इकबाल सिंह मठारू द्वारा एक दिवसीय निशुल्क आयुर्वेदिक मैडीकल चैकअप शिविर लगाया गया। इस शिविर में धनवतंरी वैद्य मंडल के प्रदेशाध्यक्ष वैद्य सुमन कुमार सूद, वैद्य रविंदर कुमार, वैद्य हैरी, इन्द्रजीत कौर, चारू वालिया, शिवचरण सिंह, भगवंत किशोर, हरदीप सिंह, गुरशरण सिंह, हरदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह आदि वैद्यों की टीम ने लगभग 600 मरीजों का चैकअप किया।

Advertisements

इस दौरान ज्यादा जोड़ों के दर्दों, दमे के मरीज, पेट की बीमारियों के मरीजों की संख्या ज्यादा थी। इस मौके पर धनवतंरी वैद्य मंडल के प्रदेशाध्यक्ष वैद्य सुमन कुमार सूद ने इकबाल सिंह मठारू द्वारा लगाए गए शिविर की सराहना करते हुए कहा कि आयुर्वेदिक प्रणाली से इलाज करवाने से रोग जड़़ से निकल जाता है तथा दवाइयों का कोई नुक्सान नहीं होता, आयुर्वेदिक प्रणाली में थोड़ा समय जरूर लगता है लेकिन इलाज सफल होता है।

उन्होंने लोगों को आयुर्वेदिक प्रणाली से इलाज करवाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कमेटी ने सभी वैद्यों को विशेष तौर पर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here