26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली परेड में से पंजाब की झांकी को हटाना शर्मनाक कार्य: बेगमपुरा टाइगर फोर्स 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बेगमपुरा टाइगर फोर्स की एक बैठक फोर्स के मुख्य दफ्तर भगत नगर, नज़दीक मॉडल टाउन, होशियारपुर में फोर्स के पंजाब अध्यक्ष वीरपाल ठरोली की अध्यक्षता में हुई। बैठक में फोर्स के राष्ट्रीय चेयरमैन तरसेम दीवाना और जिला अध्यक्ष हैप्पी फतेहगढ़ ने विशेष रूप से भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार जहां पंजाब के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है, वहीं आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले योद्धाओं की शहादत का भी अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में होने वाली परेड से रंगले पंजाब की झांकी को हटा दिया है, जो अति-निन्दनीय है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि इस संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की है, जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लोगों को गुमराह करने के लिए गलत तरह का दुष्प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पंजाब के शहीदों, शूरवीर योद्धाओं द्वारा दिये गये बलिदानों के साथा सौतेली मां जैसा व्यवहार कर रही है। नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पहले किसान आंदोलन के दौरान देश की जनता के साथ धोखा किया था, अब पंजाब के शूरवीर योद्धाओं के बलिदानों के साथ धोखा किया जा रहा है, जिनकी झांकी नहीं दिखाई जा रही। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली परेड में पंजाब की झांकी लगवाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया हुआ है, लेकिन केंद्र सरकार पंजाब के साथ सहयोग करने के बजाय उनके रास्ते में रोड़े अटका रही है। इस अवसर पर औरों के अतिरिक्त अमनदीप इंचार्ज ब्लॉक 2, विक्की सिंह शहरी सचिव, महिंदर पाल बद्धन, दर्शन सिंह सिद्धू, साबी डी.जे. वाला और रवि सुंदर नगर आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here