मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़)। प्रसिद्ध बिजनेसमैन व समाजिक कार्यकर्ता बिक्रम सिंह चक्क ने योग गुरु बाबा रामदेव से हरिद्वार में विशेष मुलाकात की जिसके उपरांत उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव ने योग, आयुर्वेद को अनेक विधाओं से लोकप्रिय बनाया है। बिक्रम सिंह चक्क ने हरिद्वार में पतंजलि गुरुकुल के शिलान्यास पर बाबा रामदेव को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव जगह-जगह स्वयं जाकर योग-शिविरों का आयोजन करते हैं, जिनमें हर सम्प्रदाय के लोग आते हैं।
बाबा रामदेव अब तक देश-विदेश के करोड़ों लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से योग सिखा चुके हैं। उन्होंने मुकेरियां में बाबा रामदेव को योग शिविर लगाने का आग्रह किया। संबंधित फोटो 8 Hsp 1 बाबा रामदेव से विशेष मुलाकात दौरान उपस्थित बिक्रम सिंह चक्क।